Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

वृद्धाश्रम में रहने वाले संवासियों का करखा जाए बेहतर ख्याल-मनीष बंसल

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में उ0प्र0 माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम नियमावली-2014 के अन्तर्गत गठित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारी विरासत है। उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। डीएम ने छुटमलपुर में स्थित आवासीय वृद्धाश्रम के प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए वहां रहने वाले समस्त संवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। आश्रम में रहने वाले संवासियों का बेहतर ख्याल रखने के साथ उनके स्वास्थ्य और खान-पान की सुविधा समय पर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम के शहर से दूर होने के कारण संवासी वहां नहीं पहुंच पाते। इसके लिए उन्होंने शहर में ही आश्रम को संचालित करने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए स्थल का चयन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से विद्यालयों के बच्चों का आश्रम में विजिट क...