Skip to main content

विधायक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, लोगों से एक वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने का किया आह्वान

सहारनपुर-स्वच्छता के मार्ग पर चलकर ही हम विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को चरितार्थ कर सकते हैं उक्त विचार श्री देवेंद्र निम विधायक रामपुर मनिहारान मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत विकासखंड बलिया खेड़ी की ग्राम पंचायत मल्हीपुर पर आयोजित कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त कर रहे थे। श्री निम ने प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस से लेकर महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जनसाधारण का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार की दिशा में सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य पूरा करने में जनसाधारण को सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक रामपुर मनिहारान द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर लोगों से एक वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान भी किया गया। जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला स्वच्छता समिति श्री मनीष बंसल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों में जन सहभागिता का उल्लेख करते हुए स्वच्छ सुंदर व स्वस्थ सहारनपुर बनाने की अपील की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इस बात पर विशेष बल दिया की नौजवान तथा छात्र-छात्राएं शिक्षित होकर विकसित भारत के सपनों को साकार करें। इस अवसर पर विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसको समस्त अतिथिगणों ने अवलोकन किया। ग्राम मल्हीपुर में मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी ने जनपद में नवाचार के तहत खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, सुमित राजेश महाजन मुख्य विकास अधिकारी, आलोक शर्मा जिला पंचायत राज अधिकारी, योगेंद्र कुमार खंड विकास अधिकारी, डॉ राकेश मौर्या उपनिदेशक कृषि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला स्वच्छता सलाहकार देव भास्कर पांडे ने किया।

Popular posts from this blog

पूर्व महापौर संजीव वालिय द्वारा किया गया निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्

सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

आचार संहिता लगते ही नेताओं व पार्टियों के बोर्ड उतारने का काम शुरु-निगम ने बोर्ड उतारने के लिए शहर के चारों जोन में लगायी है एक-एक पार्टी

सहारनपुर। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम ने शहर के विभिन्न स्थानों व बिजली के खंभों पर लगे राजनेताओं के बोर्ड व होर्डिंग्स उतारने का काम शुरु कर दिया। महानगर के चारों में जोन में बोर्ड उतारने के लिए पार्टियां लगायी गयी हैं। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। नगरायुक्त संजय चैहान के निर्देश और अपर नगरायुक्त राजेश यादव के निर्देशन में नगर निगम के अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों-शहर के चैराहों-तिराहों, भवनों, डिवाइडरों आदि पर लगे राजनेताओं व राजनीतिक पार्टियों के प्रचार के उद्देश्य से लगाए गए बोर्ड, बैनर व होर्डिंग्स उतारने का काम युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया। अतिक्रमण प्रभारी/कर अधीक्षक सुधीर शर्मा के नेतृत्व में हसनपुर चैक से बोर्ड उतारने का काम शुरु किया गया। उसके बाद दिल्ली रोड, कलक्ट्रेट सहित शहर के विभिन्न स्थानों से बोर्ड व होर्डिंग्स उतारे गए। सुधीर शर्मा ने बताया कि होर्डिंग व बोर्ड उतारने के लिए शहर के चारों जोन में एक-एक टीम लगायी गयी है। देर रात तक यह कार्य जारी रहेगा। कल भी शहर के बाकि हिस्सों से बोर्ड व बैनर उतारे...